New Delhi :- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजघाट में DTC बस डिपो पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद रहे। इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए सरकार और वाहन निर्माता कंपनियां अपने-अपने लेवल पर काम कर रही हैं। क्योंकि बाजार में कई कंपनियों की इलेक्ट्रिक कार, बाइक और स्कूटर मौजूद हैं लेकिन लोगों का अभी इनकी तरफ बहुत ज्यादा झुकाव देखने को नहीं मिलता। इसके पीछे चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेंज एक बहुत बड़ा कारण है। हालांकि इन चीजों को लेकर लगातार काम किया जा रहा है। इस बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग को लेकर एक बड़ी खबर है भारत में अब तक का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन खुल गया है और इसी के साथ देश में अब 2 बड़े ईवी चार्जिंग स्टेशन हो गए हैं।