Dastak Hindustan

Flood in Varanasi : वाराणसी में बढ़ा गंगा नदी का जलस्तर, बदला गया आरती का स्थान….

वाराणसी : पहाड़ी इलाकों में बारिश होने के चलते वाराणसी और गाजीपुर जिले में गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। आलम यह है कि वाराणसी में गंगा किनारे स्थित कई घाटों का संपर्क एक दूसरे से टूट गया है और खतरे को देखते हुए गंगा किनारे होने वाले आरती का स्थान भी बदल दिया गया है।

इसके अलावा शवदाह स्थल को भी बदलना पड़ा। सुरक्षा की दृष्टि से घाट किनारे जल पुलिस और एनडीआरएफ की तैनाती की गई है। केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार रात 8 बजे गंगा नदी का जलस्तर 63.20 मीटर दर्ज किया गया है। जबकि गंगा के जलस्तर में प्रति घंटे 2 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी देखी जा रही है। यही स्थिति रहा तो आगामी कुछ दिनों में आरती स्थल को और ऊपर किया जाएगा। मंगलवार को गंगा सेवा निधि द्वारा फैसला लिया गया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने के चलते आरती देखने के लिए और आरती में शामिल होने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को समस्या ना होने पाए ऐसे में आरती स्थल को बदल दिया गया। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि इस सीजन में पहली बार गंगा आरती स्थल में बदलाव किया गया है, गंगा के जलस्तर में इसी तरह वृद्धि होती रही तो गंगा आरती स्थल भी धीरे-धीरे ऊपर किया जाता रहेगा।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *