Dastak Hindustan

S Jaishankar : विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे बृहस्पतिवार से ताशकंद की दो दिवसीय यात्रा, होगी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा…….

नई दिल्ली :- विदेश मंत्री एस जयशंकर बृहस्पतिवार से उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद की दो दिवसीय यात्रा करेंगे। इस दौरान वह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेंगे। एससीओ की बैठक में चीन के विदेश मंत्री वांग यी, रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव और उनके पाकिस्तानी समकक्ष बिलावल भुट्टो के भी शामिल होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि जयशंकर एससीओ के सदस्य राष्ट्रों के अपने कुछ समकक्षों (जिसमें वांग और लावरोव शामिल हैं) के साथ द्विपक्षीय बैठक भी कर सकते हैं।

शहबाज शरीफ के नेतृत्व में इस्लामाबाद में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की नई गठबंधन सरकार बनने के बाद भुट्टो पहली बार विदेश मंत्री जयशंकर से आमने-सामने मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जयशंकर बैठक में भाग लेने के लिए उज्बेकिस्तान गणराज्य के कार्यवाहक विदेश मंत्री व्लादिमीर नोरोव के निमंत्रण पर भाग ले रहे हैं।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *