CRPF sthapna diwas: आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानि कि सीआरपीएफ का 82वां स्थापना दिवस है। यह पुलिस बल भारत संघ का केंद्रीय पुलिस बल है। आज इसके 82वें स्थापना दिवस समारोह पर गृहमंत्री अमित शाह भी शिरकत करेंगे और देश में तैनात सीआरपीएफ जवानों को वीडियो कॉलिंग के जरिए संबोधित भी करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में सीआरपीएफ के 83वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में कहा सीआरपीएफ ने लंबे समय से भारत में लोगों को सुरक्षा और सुरक्षा की भावना प्रदान करने का काम किया है। सीआरपीएफ जवानों ने देश में मुश्किल हालात में लोगों को दी राहत की सांस दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है और निष्पक्ष चुनाव एक लोकतांत्रिक देश की आत्मा है। जब भी भारत में लोकसभा या विधानसभा चुनाव होते हैं, सीआरपीएफ देश भर में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
यह समारोह लोधी रोड पर स्थित सीआरपीएफ के मुख्यालय में होगा, यहां से नीमच में शहीदों को पुष्पांजलि भी दी जाएगी। ब्रिटिश राज में नीमच में ही 27 जुलाई 1939 को बल की पहली बटालियन की स्थापना की गई थी। उस समय इसे क्राउन रिप्रजेंटेटिव्ज पुलिस (सीआरपी) कहा जाता था।
हालांकि देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारतीय संघ के तहत 1949 में इसका नाम बदलकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर दिया था।