बहराइच:- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में प्रशासन ने जेल में बंद यूपी के टॉप-50 और बहराइच के प्रमुख माफिया जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह उर्फ गब्बर सिंह की 110 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर लिया. बहराइच के बीचोबीच स्थित होटल व मैरेज लॉन बंधन गेस्ट हाउस पर पूरे दलबल के साथ पहुंचे डीएम दिनेश चंद्र और एसपी केशव चौधरी ने पहले कुर्की का आदेश सुनाया। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने पूरे परिसर को कब्जे में ले लिया।
डीएम के आदेश के बाद मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट और एडीएम ने होटल की संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई की। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के मुताबिक, कुर्क की गई संपत्तियों को गब्बर सिंह ने आपराधिक तरीके से बनाया था। माफिया गब्बर सिंह बहराइच के थाना पयागपुर क्षेत्र के मोहनमाफी गांव का निवासी है।
बीते पंचायत चुनाव में पयागपुर क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के तौर पर निर्वाचित हो चुका है। उस पर बहराइच, गोंडा, फैजाबाद, लखनऊ समेत कई जिलों में गैंगस्टर समेत 56 केस दर्ज हैं। गब्बर सिंह पर एक लाख का इनाम घोषित होने के बाद उसे बीते फरवरी माह में गिरफ्तार किया गया था, तब से वह अपने एक अन्य सहयोगी के साथ जेल में है।
प्रदेश में दोबारा योगी सरकार बनने के बाद अपराधियों की लिस्ट में सूबे के प्रमुख माफिया रिजवान जहीर को शामिल किया गया था। जिस समय योगी सरकार ने माफिया पूर्व सांसद रिजवान जहीर के लखनऊ स्थित घर पर कार्रवाई की थी, उसी समय से गब्बर सिंह के बहराइच के बंधन होटल पर कार्रवाई की तलवार लटक रही थी।
कुर्की की कार्रवाई में गब्बर सिंह के 85 करोड़ के व्यवसायिक कीमत के बंधन होटल और मैरिज लॉन समेत शहर के एक अन्य शॉपिंग कांप्लेक्स जिसकी कीमत 25 करोड़ बताई जा रही है, उसे भी कुर्क कर लिया। इससे पूर्व माफिया गब्बर सिंह 27 मार्च 2021 को एक कार्यक्रम में बहराइच पहुंचे सीएम योगी को मंच पर उन्हें गुलदस्ता भेंट कर सुर्खियों में आ चुका है।