बिजनौर (उत्तर प्रदेश):- बिजनौर में 3 मजारों में तोड़फोड़ के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। ADG (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, “अगर पुलिस और प्रशासन सतर्क नहीं होता तो बड़ी घटना हो सकती थी। हमने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज़ किया है। उनको न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।” पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान दो भाइयों मोहम्मद कमाल अहमद और मोहम्मद अदीब के रूप में की है।
यूपी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG), कानून और व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि दोनों ने रविवार को बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र के तीन मजारों को भगवा दुपट्टा पहनकर क्षतिग्रस्त कर दिया।