गोरखपुर(उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के नए क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने वैक्सीन को बीजेपी का बता दिया था। अपने तो वैक्सीन लगवा लिया लेकिन गरीबों को गुमराह करने का काम किया। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।
जेपी नड्डा ने पिछली सरकारों पर बोला हमला
गोरखपुर में क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद जेपी नड्डा ने यह बातें कहीं। नड्डा ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में जहां देश आगे बढ़ रहा है वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश भी आगे बढ़ रहा है। जिस देश में चिकनपाक्स की दवा आने में 27 साल लग गए, पोलिए ड्रॉप को भारत आने में 30 साल लग गए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की पहले की सरकारें कैसे काम करती थीं। दूसरी तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी के बीच 2 वैक्सीन लगवाने का काम किया है। दुनिया का सबसे तेज काम कहीं हुआ है तो वो भारत है।
कार्यालयों के उद्घाटन के साथ ही गरीब कल्याण मेले का आयोजन
जेपी नड्डा ने कहा की एक तरफ बीजेपी जहां कार्यालयों का उद्घाटन करती है वहीं बीजेपी गरीब कल्याण मेला भी लगाती है। इसीलिए आज गरीब कल्याण रैली में आना जरूरी है। मैं गोरक्छनाथ जैसी पवित्र भूमि को नमन कारता हूं। इस क्रांतिकारी स्थान को नमन करता हूं। नड्डा ने कहा कि आज डिजिटल के माध्यम से 6 कार्यालयों का उद्घाटन किया जा रहा है।
बीजेपी कार्यालयों में बनी लाइब्रेरी का प्रयोग करें
जेपी नड्डा ने कहा कि, दिल्ली का कार्यालय नाना जी देशमुख के नाम पर अलाट हुआ था। 500 कार्यालय बनाए जाने की शुरुवात हुई थी इसने से 230 कार्यालय बनकर तैयार हो चुके हैं। ये कार्यालय जमीन क्या टुकड़ा नहीं बल्कि ये ऊर्जा का केंद्र है। बीजेपी कार्यालय हमेशा खुला रहता है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी की आज जो तस्वीर सामने आ रही है वो पहले नेताओं की देन है। इस कार्यालय के माध्यम से बीजेपी को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। छोटे छोटे कार्यालयों से आगे बढ़ते हुए आज यहां तक पहुंचने में कामयाब रहे हैं। गोरखपुर में बना कार्यालय हर सुख सुविधा आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां बनी लाइब्रेरी का उपयोग अध्ययन करने में लगाएं और बीजेपी को आगे बढ़ने में अपना योगदान दें।
पीएम मोदी के मार्गदर्शन में आगे बढ़ रहा यूपी- योगी
इससे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने कहा कि देश की जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वास करते हुए उनमें विश्वास व्यक्त किया। योगी ने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में हर एक योजनाओं को लागू किया जा रहा है। पहली बार देश की योजनाओं का लाभ देश के गरीबों को मिल रहा है।