Dastak Hindustan

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर 17 आईएएस अफसरों के हुए तबादले, चली तबादला एक्सप्रेस

लखनऊ :- उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। योगी सरकार ने एक बार फिर बड़े स्तर प्रशासनिक फेरबदल किया है। गुरुवार की शाम को 17 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। जिसमें कई जिले के नगर आयुक्त और मुख्य विकास अधिकारी के तबादले किए गए हैं। इसी कड़ी में गौरी शंकर प्रियदर्शी ग्राम्य विकास आयुक्त बने, कंचन वर्मा आईजी निबंधन बनीं, प्रमोद उपाध्याय एआईजी निबंधन विभाग, शाहिद मंजर अब्बास सचिव वित्त विभाग, वेद पति मिश्रा विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, प्रकाश बिंदु विशेष सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी बनाया गया है।

17 आईएएस अफसरों के तबादले – 

आपको बता दें कि इसके अलावा जयशंकर दुबे विशेष सचिव वित्त, संजय सिंह यादव सदस्य राजस्व परिषद लखनऊ, महेंद्र प्रसाद एमडी अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम, अमित पाल नगर आयुक्त मेरठ, सौरभ गंगवार सीडीओ सोनभद्र, पुलकित गर्ग नगर आयुक्त झांसी, जयेंद्र कुमार सीडीओ सिद्धार्थनगर,आलोक यादव वीसी झांसी प्राधिकरण, संदीप भागिया सीडीओ मुजफ्फरनगर, चंद्र मोहन गर्ग नगर आयुक्त प्रयागराज, जग प्रवेश सीडीओ बरेली बनाए गए हैं।

21 आईएएस अधिकारियों का तबादला

बीते मंगलवार को भी योगी सरकार ने 21 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया था। जिसमें कानपुर की डीएम नेहा शर्मा भी शामिल थीं। नेहा शर्मा को कानपुर में हुए हिंसा के बाद हटा दिया गया है। वहीं पिछले तीन दिनों में 38 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

जानिए अफसरों की सूची- 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *