नई दिल्ली:- टेक दिग्गज Apple का वार्षिक डेवलपर्स सम्मेलन – वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस या WWDC 2022 की शुरुआत कर दी है जो 10 जून तक चलेगा। इस दौरान पहले ही दिन इवेंट में, Apple ने iOS 16 (आईओएस 16) की घोषणा की, जो पिछले साल लॉन्च किए गए iOS 15 की जगह लेगा है।ऐपल के इस iOS 16 के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में कई नए फीचर्स मिले हैं जिससे iPhone यूजर्स का एक्सपीरियंस ही बदल जायेगा। तो आइए iOS 16 के बारे में जानते हैं विस्तार से।
iOS 16 सिस्टम में नया क्या मिलने वाला है?
Apple ने WWDC 2022 के इवेंट में iOS 16 में लॉकस्क्रीन में बड़े अपडेट किए हैं। अब, यूजर्स अपने लॉकस्क्रीन को पूरी तरह से कस्टमाइज़ कर सकते हैं। यह फीचर पहले सिर्फ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ही मौजूद थी लेकिन अब iOS यूजर्स भी इसका फायदा उठा पाएंगे। अब, यूजर्स न केवल शैलियों को बदल सकते हैं बल्कि उनके लॉकस्क्रीन पर डिस्प्ले होने वाले फ़ॉन्ट, बैकग्राउंड और टेक्स्ट कलर भी बदल सकते हैं। आइये उन अपडेट या सुविधाओं के बारे में जानने की कोशिश करते हैं जो हमें iOS 16 के अपडेट में iPhone में मिलने वाले हैं।
लाइव टेक्स्ट का भी मिला नया फीचर
iOS 16 में एक और खास फीचर Live Text का फीचर है। आईफोन यूजर्स के लिए यह फीचर इस तरह से बनाया गया गया है कि यूजर्स वीडियो को पॉज कर सकते हैं और स्क्रीन पर टेक्स्ट के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं। साथ ही यह फीचर अब एपल के ट्रांसलेट एप में भी उपलब्ध है। यानी अगर किसी भाषा में आपको कुछ लिखा हुआ मिलता है और आपको समझ नहीं आ रहा है तो आप उसको ऑन स्क्रीन ट्रांसलेट कर पाएंगे।