कोलकाता :- पश्चिम बंगाल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को अपनी पत्नी की नौकरी सरकारी अस्पताल में लगने की बात खुश होने की बजाय नागवार गुजरी।
इससे पत्नी से इतना नाराज हो गया कि उसका हाथ ही काट डाला। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। मामला पूर्वी बर्दवान जिले के केतुग्राम का है। महिला का पति नहीं चाहता था कि पत्नी तरक्की करे , आगे बढ़े और लोगो की सेवा करे।
मिली जानकारी के अनुसार, रेनू खातून नाम की महिला की सरकारी अस्पताल में नर्स के तौर पर नौकरी लगी थी लेकिन उसके पति मोहम्मद शेख को अंदर ही अंदर एक डर सताने लगा कि अगर उसकी पत्नी ने नौकरी शुरू की तो वह उससे दूर हो जाएगी। कहीं ऐसा न हो वह छोड़कर चली जाए और किसी और से शादी कर ले। मोहम्मद शेख का संदेह उस समय और ज्यादा हो गया जब उसके दोस्त उसे भड़काने लगे। मोहम्मद शेख के दोस्त अक्सर कहा करते थे कि उसकी बीवी एक दिन उसे जरुर छोड़कर चली जाएगी।
पीड़िता रेनू खातून ने बताया कि जब उसका नाम सरकारी नौकरी में आया तो उसके पति ने सोच लिया की उसे यह सरकारी नौकरी नहीं करने देगा। क्योंकि उसे लगने लगा कि वह उसे छोड़कर कहीं और जगह चली जाएगी। इस बात को लेकर उसने पति के शक को दूर करने के लिए कई बार समझाया लेकिन वह नहीं माना। एक दिन राज 10 बजे खाना खाने के बाद जब मैं सो गई लेकिन रात में मेरी दो बार आंख खुली तो मैंने देखा कि वह बार-बार वाशरूम जा रहा है।