लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश की सरकार ने अपनी सरकार 2.0 का नया बजट पास किया है। इस बजट में उत्तर प्रदेश को स्वच्छ और सुथरा बनाने पर तमाम बातें कही गई। इस बजट में उत्तर प्रदेश में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की भी बात कही गई है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2.0 का पहला बजट आज वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया। यह सबसे बड़े सूबे का सबसे बड़ा बजट है, क्योंकि राज्य के इतिहास में पहली बार बजट लगभग 6.10 लाख करोड़ के करीब है। इस नए बजट से आमजन की उम्मीदें जुड़ी हैं। विधानसभा में वित्त मंत्री ने बताया कि योगी सरकार ने प्रदेश में कानून का राज्य स्थापित किया है। आमजन को शासन-प्रशासन के मध्य सुलभ किया है।
प्रदेश के लाभ के लिए किए गए ये काम-
वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले 2 सालों में उत्तर प्रदेश ने कोविड महामारी से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सूझबूझ के साथ काम किया। उन्होंने कहा कि संकट में ही नेतृत्व की पहचान होती है। ऐसे में इन दोनों नेताओं की पहचान वैश्विक स्तर पर हुई है। हमारी सरकार ने किसानों के ऋणमोचन का कार्य किया। अब तक 1 लाख 72 हजार से अधिक मूल्य का गन्ना भुगतान हुआ।
यूपी बनेगा 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला प्रदेश
वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से 2.55 करोड़ किसानों को 6 हजार सालाना दिया जा रहा है। इसी के साथ, उत्तर प्रदेश में राशन की नेशनल पोर्टिबिल्टी लागू है। देश मे विशाल खाद्यान्न वितरण अभियान जारी है, यूपी के 15 करोड़ लोगों को इसका लाभ दिया जा रहा है। वहीं, 3 जून को इन्वेस्टर्स समिट की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी भी प्रस्तावित है। जिसमें 75 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारा जायेगा।