Dastak Hindustan

सरकारी संपत्ति को जबरन कब्जा करना ग्राम प्रधान को पड़ा महंगा,दर्ज हुई प्राथमिकी

शाहगंज (सोनभद्र):- जिस तरह सुबे की सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ अपने -अपने विधायकों को जनता के हित में कार्य करने के लिए नए-नए दिशानिर्देशों को जारी कर रही है ,वही ग्राम प्रधान द्वारा जबरन दबंगई के बल पर बंजर भूमि पर अवैध तरीके से पक्का निर्माण करा रहे थे।

हालांकि पूर्व में कई बार वर्तमान ग्राम प्रधान को समझाया भी गया, जब जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि ही गलत कार्य पर उतारू हो जाए ,तो ऐसे में आम जनता में क्या जनसंदेश जाएगा, जी हां घोरावल विकासखंड के ग्राम पंचायत जमगाई मे कुछ ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां पर ग्राम प्रधान सुलेता देवी, इनके पति ओम प्रकाश यादव, शिव शंकर यादव पुत्र श्याम बिहारी के विरुद्ध लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम( 3/4)के तहत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई।

इन लोगों ने जबरन खाता संख्या 81 बंजर श्रेणी 5-33 के आराजी संख्या 99 पर अवैध रूप से पक्का निर्माण करवा रहे थे, थानाध्यक्ष संजय पाल ने बताया जब जनप्रतिनिधि सरकारी संपत्तियों का अवैध अतिक्रमण करेंगे तो आम जनमानस में क्या संदेश जाएगा,

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *