लखनऊ :- डीएम के निलंबन के बाद 10 दिन के अंदर खनन विभाग पर कार्यवाही की गई । अवैध खनन कराने की शिकायत पर हटे जिला खनन अधिकारी । जिला खनन अधिकारी समेत तीन खान अधिकारी भी हटाए गए । आशीष कुमार सोनभद्र के नए खनन अधिकरी बने । जिले के ज्येष्ठ खनन अधिकारी जनार्दन प्रसाद द्विवेदी हटाए गए । सोनभद्र में तैनात खान अधिकारी विकास सिंह परमार और वीरेंद्र सिंह भी हटाए गए। खनन निरीक्षक सुखेंद्र सिंह भी हटाए गए । तीनों को लखनऊ मुख्यालय से अटैच किया गया।