हलिया :- स्थानीय थाना क्षेत्र के मड़वा धनावल गांव में शनिवार को बेसहरा सांड से प्याज की फसल को सुरक्षित रखने के लिए गया कि किसान के उपर सांड ने हमला कर दिया। जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया जब तक किसान के स्वजन मौके पर पंहुचते और सांड से किसान को बचाते तब तक किसान गंभीर रूप से घायल हो चुका था। आनन फानन में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए जंहा पर हालत गंभीर देखकर बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। स्वजन बरौंधा निजी चिकित्सक के पास लेकर गए जंहा पर चिकित्सक ने किसान को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर स्वजन रोने बिलखने लगे।घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दिया है।हलिया थाना क्षेत्र के मड़वा धनावल गांव निवासी किसान गौरीशंकर मौर्य (55)घर से सौ मीटर दूर अपने खेत में प्याज को बोया है कि शनिवार को एक सांड प्याज के खेत में पंहुच गया यह देखकर किसान सांड को प्याज के खेत से निकालने के लिए पंहुचा कि सांड ने अचानक किसान के उपर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। किसान की चीख पुकार सुनकर मौके पर पंहुचे स्वजनों ने सांड को खेत से भगाते हुए गंभीर रूप से घायल किसान को स्वजनों ने आनन फानन में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए। जंहा पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया स्वजन एक निजी अस्पताल में लेकर गए जंहा पर चिकित्सक ने किसान को मृत घोषित कर दिया।किसान की मौत की सूचना पर स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक किसान को तीन पुत्र है।पंद्रह विस्वा भूमि है जिस पर खेती कर परिवार का जीविकोपार्जन करता था।घटना की जानकारी पुलिस को दे दिया है।