हलिया :- थाना क्षेत्र के गड़बड़ा धाम में मां शीतला माता के दर्शन पूजन करने दर्शनार्थियों को लेकर ट्रैक्टर ट्राली संदिग्ध परिस्थितियों में सेवटी नदी में जाकर पलट गया। सहयोग ठीक रहा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कुशियारा गांव निवासी बऊ कोल शनिवार को ट्रैक्टर ट्राली से गड़बड़ा धाम जवारी लेकर गड़बड़ा धाम स्थित मां शीतला के दर्शन पूजन करने परिवार सहित आया था। सेवटी नदी में स्नान करने के बाद नदी के किनारे ट्रैक्टर ट्राली खड़ा कर सभी दर्शानार्थी मंदिर में पूजा पाठ करने चले गए कि ड्राइवर ट्रैक्टर ट्राली को स्टार्ट करके आगे पीछे करने लगा कि अनियंत्रित होकर नदी में जाकर पलट गया। संजोग ठीक था की ड्राइवर भी बाल-बाल बच गया सूचना पर पहुंची पुलिस सेवटी नदी में पलटे ट्रैक्टर ट्राली को नदी से बाहर निकालने मे जुट गयी है।