हलिया :- मौके पर पहुची पुलिस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेजा । थाना क्षेत्र के बैधा मोड़ के पास झगडू के मडहा के पास शनिवार को बुआ के घर से लौट रहे। किशोर की कार की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लालगंज थाना क्षेत्र के तिलाव गांव निवासी 14 वर्षीय ईश्वर प्रकाश मिश्र पुत्र गंगेश्वर प्रसाद मिश्र चार दिन पुर्व अपने फुफा हीरा मनि के यहां थोथा गांव गया था। शनिवार की सुबह किशोर बुआ के घर से दादी राजकुमारी के साथ वापस लौट रहा था। दादी को बस पर बैठाने के बाद नीचे से झोला ले कर बस पर बैठने जा रहा था कि देवरी की तरफ से तेज गति से आ रही कार ने जोर दार धक्का मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही किशोर की मौत हो गयी घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर चालक हर्ष सोनी निवासी देवरी बाजार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। गंगेश्वर भूमि हीन है मृतक दो भाइयों मे सबसे बडा था छत्तीसगढ़ मे राम लीला कर जीवन यापन करता है मृतक के पिता गंगेश्वर आज सुबह ही छत्तीसगढ़ से घर पहुंचे है पत्नी दोनो पैर से विकलांग है । पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है। थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया की तहरीर के आधार पर लापरवाही पुर्ण वाहन चलाने का चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार को कब्जे मे लेते हुए चालक की तलाश की जा रही है।