वाराणसी :-डीआई की वाराणसी यूनिट की एक और बड़ी कार्रवाई करोड़ों के गांजे के साथ तीन तस्कर को किया । गिरफ्तार डाफी टोल प्लाजा पर की गई कार्रवाई पकड़े गए। 2 तस्कर पंजाब और 1 बिहार का निवासी बरामद गांजे की खेप संभलपुर से हरियाणा के पानीपत ले जा रहे थे । तस्कर प्लास्टिक की बोरियों में भरकर स्पंज आयरन के ढेर में छुपाया था। गांजा सीनियर इंटेलिजेंस अफसर आनंद राय इंटेलिजेंस ऑफिसर लेखराज इंटेलिजेंस ऑफिसर मुकुंद सिंह और अनंत विक्रम ने दिया कार्रवाई को अंजाम डीआरआई के सीनियर इंटेलिजेंस अधिकारी आनंद राय ने बताया कि सूचना मिली थी । कि ओडिशा के संबलपुर से हरियाणा के पानीपत के लिए गांजा की बड़ी खेप ले जाई जा रही है।
इस सूचना पर विश्वास करते हुए वाराणसी में डाफी टोल प्लाजा पर ऑफिसर लेखराज, मुकुंद सिंह, अनंत विक्रम सिंह के साथ हमने घेराबंदी की हुई थी। मालवाहक गाड़ी को आता देख मुखबिर की सूचना पर हमने मालवाहक को रोक के तलाशी ली गई है।