प्रयागराज :-प्रयागराज-RO-ARO की नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक नियुक्ति पत्र जारी करने पर HC ने लगाई ।रोक आरओ-एआरओ भर्ती-2021 से जुड़ी खबर टाइप टेस्ट और स्पीड के अंको को लेकर आपत्ति ब्लैक लिस्टेड एजेंसी की भर्ती में क्यों सहायता ली । HC प्रशासन से एक सप्ताह के अंदर मांगा जबाब प्रयागराज-RO-ARO की नियुक्ति पत्र पर लगी रोक को लेकर ब्लैक लिस्टेड एजेंसी आईएसआई को सहायता के लिए निर्देश दिए गए है।