लखनऊ :-यूपी विधानसभा का पहला ( बजट सत्र ) मई के तीसरे हफ़्ते में सम्भावित इस बार विधानसभा की कार्यवाही पेपरलेस करवाने की तैयारी विधायक टेबलेट के ज़रिए ,पूछ सकेंगे सवाल मुख्यमंत्री, संसदीय कार्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के पास भी अलग से टेबलेट होंगे।
हर विधायक की सीट पर टेबलेट लगाए जाएँगे ये टेबलेट स्थायी रूप से फ़िक्स करवाए जाएँगे।
सदस्य के विधानसभा छेत्र के क्रमांक के हिसाब से टेबलेट में सारा डाटा लोड किया जाएगा।
विधानसभा सचिवालय की तरफ़ से नेशनल ई विधान प्रोजेक्ट के तहत डिजिटलकरण का अभियान शुरू हुआ।