बलिया :-पत्रकारों की रिहाई को लेकर आंदोलन तेज ताली और थाली लेकर सड़क पर उतरे पत्रकार जिलाधिकारी के खिलाफ ताली थाली बजाई अधिवक्ता छात्र व्यापारी समाजसेवी सभी जुटे प्रदर्शन में ’डीएम गो-बैक’ के लगाए नारे रसोईया संघ ने भी समर्थन में किया प्रदर्शन पत्रकार टाउन हाल से ताली- थाली बजाते हुए रैली निकाली, वह शहीद पार्क, स्टेशन रोड़, चित्तु पांडेय चौराहा व टीडी कालेज चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि हम हमेशा पत्रकारों के पक्ष में खड़े है । अगर प्रशासन नहीं माना तो द्वाबावासी जेल भरने का काम करेंगे। पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों की इस लड़ाई को हम लोग जी जान से लड़ेंगे।