Dastak Hindustan

सोनगढा जंगल मे दूसरे दिन भी आग पर नहीं मिला काबू

हलिया (मिर्जापुर ) :-  ड्रमंडगंज वन रेंज के सोनगढ़ा जंगल में लगी आग से जहां पर हिरण नीलगाय लोमड़ी तेंदुआ भालू , मोर ,बारहसिंघा सहित विभिन्न प्रकार के पशु पक्षी निवास करते हैं। दो दिन से सोनगढ़ा जंगल में लगी आग पर वन विभाग द्वारा काबू नहीं पाया गया ऐसी स्थिति में पशु पक्षियों के अलावा वन क्षेत्र में इमारती वृक्षों के साथ-साथ जंगली बृक्ष जलकर खाक हो रहे हैं | सोनगढ़ा कंपार्टमेंट नंबर सात तथा आठ कैमूर पहाड़ पर सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई जिससे आग की लपटें जंगल की ओर से उठता देखकर राहगीरों के साथ ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दिया मौके पर पंहुची वन विभाग की टीम पहाड़ पर लगीं आग पर काबू पाने मे असमर्थ रहे | मध्यप्रदेश के लोढी की तरफ से पहाड़ पर आग लगी है उसी जगह जंगली जानवरों का मांद ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है। दो दिनों से जंगल में लगी आग विकराल रूप धारण कर सोनभद्र की ओर बढ़ती चली जा रही है दो दिन में लगभग तीन किलोमीटर की परिधि में जंगल जलकर खाक हो गया है | इस संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी प्रेम सागर त्रिपाठी का कहना है, कि जंगल में लगी आग मध्य प्रदेश की तरफ से आकर सोनभद्र की तरफ बढ़ रही है जिसे सेटलाइट से देखा जा रहा है आग लगने से सिर्फ पतझड़ की पत्तियां जल रही हैं जानवरों को कोई खतरा नहीं है जानवरों को आग लगने पर आभास हो जाता हैं।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *