जमालपुर :- सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता सोन दिनेश कुमार पांडुवाल एवं सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता कनहर हरप्रसाद ने क्षेत्र के ओड़ी गांव के बीचोबीच तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। यूपी सरकार के कैबीनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के प्रयास से उनके गांव के तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग ने जनवरी 2021मे शुरू कराया था। जो अभी भी अपूर्ण अवस्था मे है। अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा बनवाये जा रहे तालाब को जल्द से जल्द एवं मानक और गुणवत्ता के हिसाब से बनवाये जाने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।तालाब के चारो किनारे बन रहे आरसीआर पैनल के स्लैब को देखा, ओड़ी गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास गड़ई नदी पर ग्रामीणो को आवागमन करने के लिये पुल बनाये जाने के स्थान का निरीक्षण किया और स्टीमेट बनवाकर पुल बनवाये जाने का आश्वासन दिया। ओड़ी गांव के पास जर्जर नहर की लाइनिंग किये जाने को निर्देशित किया। बिक्सी माइनर पर करजी गांव के पास चिलबिला नाले पर बने जर्जर चरनी का निरीक्षण किया और वहां नया चरनी बनाने को मातहत अधिकारियो को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन मिथिलेश कुमार, अवर अभियंता महेंद्र सिंह, सिंचाई विभाग चुनार के सहायक अभियंता के के सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान ग्राम प्रधान चंद्रभान सिंह, राकेश सिंह, राजेंद्र सिंह,मनोज सिंह,चंदन सिंह,रामा सिंह अरूण सिंह, पिन्टू सिंह , रिन्कू सिंह मुन्ना सिंह, संतोष सिंह मुन्ना सिंह सहित ईत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे।