Dastak Hindustan

माँ विन्ध्यवासिनी का चरणस्पर्श को लेकर मचा बवाल, मण्डलायुक्त ने कहा दोषी पण्डा जाएंगे जेल तैनात दरोगा पर होगी कार्रवाई

विन्ध्याचल :-  माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर पर जिलाप्रशासन द्वारा प्रतिबन्ध लगाने के बावजूद नवरात्र के चौथे दिन दोपहर में कुछ तीर्थ पुरोहितों द्वारा दर्शनार्थियों को चरणस्पर्श कराने का वीडियो वायरल हुआ । जिस पर जिलाप्रशासन ने मामले की संज्ञान लेते हुए तीन दोषियों की पहचान करने के पश्चात दो को हिरासत में भी ले लिया । मामले को लेकर काफी चर्चा भी आम हो गई । मामले को शान्त कराने को लेकर कई लोगों ने भरसक प्रयास किया ,पर उच्चाधिकारियों की नाराज़गी के चलते मामला शान्त नही हो पाया । इस विषय पर मण्डलायुक्त योगेश्वरराम मिश्र ने कहा कि सभी दोषी तीर्थपुरोहितों को जेल भेजा जाएगा तथा ड्यूटी पर तैनात दरोगा पर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी । पुलिस अधीक्षक अजयकुमार सिंह ने भी मामले को लेकर काफी नाराज दिखे , उन्होंने समस्त दोषी पण्डा व ड्यूटी पर तैनात दारोगा पर विधिक कार्यवाई सुनिश्चित है । 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *