Dastak Hindustan

शालिनेश सिंह हत्याकांड में आया नया मोड़, कालडिटेल के आधार पर होगी पूछताछ

मड़िहान (मिर्जापुर) :-  इंजीनियर शालिनेश सिंह हत्याकांड में कुछ नया मोड़ आ गया है। हत्या की तानाबाना बनाने वाली पत्नी समेत तीन आरोपी जेल की सलाखों में पहुँच गए। लेकिन पुलिस टीम को मिली कालडिटेल में कुछ और लोगों की होने की आशंका है। पूछताछ के लिए दोनों की तलाश में पुलिस जुटी है। परिजनों के अनुसार कंचन व विशाल की बिछाई जाल में दो महिलाओं का नाम आ रहा है। कालडिटेल में मिले सुबूत के बाद पुलिस द्वारा दोनों की तलास की जा रही है। पकड़े जाने पर पूछताछ के बाद पुलिस सुबूत के आधार पर 120बी की मुलजिम बना सकती है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है बलिया निवासी शालिनेश सिंह बैंक में नोट गिनने वाली मशीन का मकैनिक था। मड़िहान स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में मशीन बनाने के बाद पटेहरा के लिए स्कूटी से जा रहा था। मलुआ गांव के समीप 25 मार्च को दिन दस बजे जंगल मे गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। हत्यारों तक पहुँचने में पुलिस टीम को एक सप्ताह का समय लग गया। प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेश कुमार राय ने बताया कि कालडिटेल में कंचन सिंह की दो बहनों का नाम आया है। पूछताछ के बाद कार्यवायी की जायेगी।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *