कानपुर :- पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना की अपराध एवं अपराधियों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति व निर्देशन पर क्राइम ब्रांच ने थाना गोविंदनगर क्षेत्र में आइपीएल मैचों पर खेले जा रहे सट्टेबाजों के गैंग पर बड़ी कार्यवाही करके 09 सट्टेबाजों के पास से 45 लाख 30 हजार रुपये 2 टेबलेट 2 नोटपैड 27 मोबाइल एक रजिस्टर बरामद किया । कोविड-19 गाइडलाइन के कारण दर्शक पूरी क्षमता के साथ स्टेडियम में नहीं जा पा रहे। लेकिन सट्टेबाजी का खेल चरम पर है। इसी प्रकार का एक मामला थाना गोविंद नगर क्षेत्र से सामने आया है। जहां ऑनलाइन सट्टे के पूरे नेटवर्क को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गोविंद नगर निवासी लोकेश के आवास पर पुलिस ने छापा मारा। तो यहां पर सट्टे की पूरी महफिल सजी थी। पुलिस को सामने देख सट्टेबाज के होश उड़ गए।