इस्लामाबाद :-इमरान खान कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे । राष्ट्रपति ने इमरान खान की सिफारिश पर संसद को भंग कर दिया । 3 महीने के अंदर पाकिस्तान में आम चुनाव होंगे । पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष में वोटिंग होनी थी । विपक्षी सांसद धरने पर विपक्ष सुप्रीम कोर्ट बैठे । इससे पहले नाटकीय घटनाक्रम में रविवार को पाकिस्तानी संसद के निचले संदन नेशनल असेंबली में डिप्टी स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया, जैसे ही सदन का सत्र शुरू हुआ, डिप्टी स्पीकर असद कैसर ने कहा, यह अविश्वास प्रस्ताव संविधान के खिलाफ है । इसके बाद इमरान खान ने टीवी पर अपने संबोधन में कहा, मैं लोगों से नए चुनाव की तैयारी करने को कहता हूं । अल्लाह का शुक्र है कि सरकार को गिराने की साजिश नाकाम हो गई है ।
दूसरी तरफ, विपक्षी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने सरकार पर संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि सरकार ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग ही नहीं होने दी, लेकिन विपक्ष संसद को नहीं छोड़ेगा और उनके वकील इस बारे में सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं ।