लखनऊ :- फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर के 8वें चेंज ऑफ गार्ड समारोह में सीमू घई को फ्लो लखनऊ चैप्टर की नई अध्यक्ष चुना गया। यह कार्यक्रम नई दिल्ली में फिक्की फ्लो की राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंती डालमिया, पूर्व अध्यक्ष उज्जवला सिंघानिया व हरजिंदर कौर की उपस्थिति में संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीमू घई ने कहा कि फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर की 8वीं अध्यक्ष के रूप में चुना जाना मेरे लिए सम्मान व गौरव की बात है। उन्होंने आगामी वर्ष की कार्य योजना के विषय पर विस्तार से चर्चा की, उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में 4 बिंदुओं पर विशेष महत्व दिया, जिनमें शारीरिक रूप से अक्षम महिलाओं के उत्थान, महिलाओं के को वित्तीय रूप से साक्षर करना, महिलाओं को डिजिटल साक्षरता के महत्व को समझाना और फ्लो के पूर्व अध्यक्षों द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढ़ाना मुख्य रूप से शामिल है।
लखनऊ चैप्टर की नई कार्यकारिणी में स्वाति वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विभा अग्रवाल उपाध्यक्ष, स्वाति मोहन सचिव, स्मृति गर्ग कोषाध्यक्षऔर वंदिता अग्रवाल संयुक्त कोषाध्यक्ष चुनी गयीं।