Dastak Hindustan

नन्दकिशोर सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

वाराणसी :- मृतक 42 वर्षीय शानिलेश सिंह पुत्र नन्दकिशोर सिंह निवासी बलिया अपने परिवार सहित लोहता वाराणसी में रहता है | पुलिस को मृतक के फोन से मिली जानकारी के अनुसार मृतक एटीएम इंजीनियर है | जो वाराणसी से चलकर मड़िहान क्षेत्र रिपेरिंग करने आया था। घटना शुक्रवार की दोपहर लगभग 11-30 बजे की है। घटनास्थल पर स्कूटी सड़क की पटरी पर खड़ी थी। जबकि उसका बैग बाइक के बग्गल में सहेज के रखा हुआ था | सर में हेलमेट लगाकर उसमे ही मोबाइल भी लगा मिला था,  परन्तु उसने ब्लूटूथ भी लगाया था | प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों को देखने से पता चल रहा था, कि दाहिने कनपटी पर गोली मारी गयी है, साथ मे पीछे भी कुछ निशान मिला है | जिससे खून निकल रहा था उससे लग रहा है कि दो गोलियां मारी गयी होंगी | पुलिस द्वारा पंचनामा करके शव को पीएम हाउस भेज दिया गया है। घटना के बाबत मृतक के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दे दी गयी है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *