Dastak Hindustan

पत्रकार सुनील कुमार को मिला मुआवजा, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार को मुआवजा देने का दिया आदेश

एटा :-  हथकड़ी लगाने पर पत्रकार को दो लाख मुआवजा मिला | शासन के आदेश पर एसएसपी ने पीड़ित के खाते में मुआवजा राशि का भुगतान कराया | राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार को मुआवजा देने का आदेश दिया था | पीड़ित पत्रकार ने गरिमामय जीवन जीने के अधिकार का बताया था | हनन सपा सरकार में पुलिस ने झूठे मुकदमे में पत्रकार को जेल भेज दिया था | पीड़ित ने मानवाधिकार आयोग से न्याय की गुहार लगाई थी | 6 साल लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद मिली सफलता पत्रकार की दलीलों को आयोग ने स्वीकार किया | सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट के कई आदेशों को आधार बनाया था | आयोग ने 29 दिसम्बर, 2021 को यूपी के मुख्य सचिव को सशर्त समन भेजा था | धनराशि भुगतान के साक्ष्य के साथ मुख्य सचिव को 4 अप्रेल को पूर्वाह्न 11 बजे आयोग में किया था | तलब नियत तिथि से 10 दिन पूर्व भुगतान होने पर व्यक्तिगत पेशी से छूट दी थी | शासन से आदेश मिलते ही एसएसपी उदय शंकर सिंह ने तत्काल पूर्ण कागजी कार्यवाही कराई | समय से पीड़ित पत्रकार के खाते में मुआवजा राशि का भुगतान कराया | 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *