लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा की सरकार ने चुनाव जीतने का तोहफा महंगाई के रूप में दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर 1000 के पार पहुंच गया है। अखिलेश यादव ने अपनी ट्वीट में लिखा कि चुनाव खत्म हो गया है और महंगाई चालू हो गई है। महंगाई को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर कड़ा निशाना साधा। आपको बता दें कि देश भर में आज से रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमत प्रभावी हो गई है।