कानपुर :- पुलिस की वसूली लिस्ट वायरल हुई | सोशल मीडिया पर कथित वसूली पर्चा वायरल, जांच के आदेश दे दिए गए | इस पर्चे में किससे कितने पैसे लेने है ये लिखा हुआ है | इससे पुलिस को 60 हजार रुपया प्रतिमाह जाता है। यह सारा पैसा महफूज अख्तर, सउद अख्तर गैंगेस्टर का करीबी फाजिल अशरफ चौकी इंचार्ज को देते हैं। पुलिस की वसूली का पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग के आलाधिकारी हरकत में आ गए। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। वहीं, कुछ लोग का कहना है, कि यह किसी की शरारत है। पुलिस को बदनाम करने के लिए किसी ने शरारत की है।