लखनऊ :- योगी सरकार का मुख्य फोकस इस बार भी अवैध कब्जों को खाली कराना है। यही वजह है कि सरकार के बुलडोजर ने शपथ ग्रहण के पहले ही काम करना शुरू कर दिया है। निशाने पर खासकर वह भूमाफिया हैं जिन्होंने लचर कानून व्यवस्था का फायदा उठाकर सरकारी जमीनो को कब्जा लिया और उन पर बड़ी बड़ी बिल्डिंगे खड़ी कर दी। अब इन जमीनों को चिन्हित करके इन्हें प्रशासन खाली करा रहा है। सोमवार को लखनऊ में कई जगह पर एंटी भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करके सात करोड़ 90 लाख रुपए की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। ये कार्रवाई सलेमपुर गोसाईंगंज सिठौली कला में की गई है। इसके साथ मोहरी कला खुजौली, गौरा, मोहनलालगंज में भी कार्रवाई की गई है। डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा है कि किसी भी सूरत में अवैध कब्जों को बख्शा नहीं जाएगा। बल्कि इनकी सूची बन रही है कि कहां कहां पर भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा कर रखा है। अब इन पर बुलडोजर चलेगा। सरकार ने पिछली सरकार पर उन माफियाओं के कब्जे से करीब ढाई हजार करोड़ की संपत्ति जब्त की जिनके नाम से लोग कांपते थे।