लखनऊ(उत्तर प्रदेश):- भाजपा प्रचंड बहुमत से विजई हो गई है। भाजपा का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को लखनऊ में संपन्न होना है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण की तैयारी जारी हैं। फुटबॉल प्रैक्टिस ग्राउंड में 3 हेलीपैड तैयार किए गए हैं। आपको बताते हैं यह हेलीपैड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तैयार किए गए हैं। इसके अलावा डायल 112 में भी हेलीपैड बनवाया गया है। प्रधानमंत्री के लिए स्पेशल टीम हेलीपैड तय करेगी। प्रधानमंत्री 25 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 200 वीआईपी मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है।