Dastak Hindustan

बीबीडी थाने के दरोगा ने खुद की जान जोखिम में डालकर बचाई युवक की जान

लखनऊ(उत्तर प्रदेश):- लखनऊ की इंदिरा नहर में एक युवक दोस्तों के साथ नहर नहाने गया था। तेज बहाव के चलते युवक अनियंत्रित होकर इंदिरानहर में बहने लगा। नहर के पास से गुजर रहे दरोगा ने नहर में डूब रहे युवक की जान बचा ली है। दरोगा ने युवक को डूबता देख बगल के गांव से रस्सी मंगवाई। नदी में तेज हवा के चलते गांव वालों ने नहर में उतरने से मना कर दिया था। नूरपुर बेहटा द्वितीय बीट इंचार्ज दरोगा सुरसरि शुक्ला ने पेड़ में रस्सी बांध खुद नहर में उतर कर युवक को सकुशल बचा लिया। युवक को नया से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालत सामान्य होने के बाद युवक उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *