Dastak Hindustan

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने इकाना स्टेडियम का किया निरीक्षण

लखनऊ :- लखनऊ शपथ ग्रहण समारोह के लिए चयनित स्थल इकाना स्टेडियम का नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी व समस्त अधिकारियों के साथ स्टेडियम की साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया | निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई गई उन कमियों को सुधारने के लिए संबंधित लोगों को निर्देशित किया गया | इसकी तैयारियों को लेकर नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने इकाना स्टेडियम का निरीक्षण किया। ड्रोन कैमरे के जरिये पूरे परिसर को साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था की तैयारियों को देखा गया। निगरानी के लिए स्टेडियम परिसर को 12 ब्लॉक मेें बांटा गया है, और हर ब्लॉक में चार अधिकारी तैनात किए गए हैं। नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जहां शौचालय में खराबी है, उसे दूर कराने के लिए जलकल महाप्रबंधक को निर्देश दिए गए। पेयजल की आपूर्ति भी जलकल विभाग देखेगा। पुलिस कंट्रोल रूम 112 परिसर में बने अस्थायी हैलीपैड के पास भी साफ सफाई को ड्रोन कैमरे से देखा गया, कमियों को दूर कराया जा रहा है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *