आजमगढ़(उत्तर प्रदेश):- अखिलेश यादव ने अचानक आजमगढ़ का दौरा किया। बीते दिनों गृहमंत्री अमित शाह और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की हुई मुलाकात पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पहली बार अपना वक्तव्य जारी किया है। आजमगढ़ पहुंचे सपा प्रमुख ने कहा कि जनता ने हमारी नीतियों को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि ईवीएम पर बहस नहीं करना है लेकिन कई जगह काउंटिंग रोककर हराया गया। आज भी सपा के साथ मजबूती से सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर खड़े हैं।