Dastak Hindustan

The Kashmir Files पर आमिर खान का बयान कहा कि हर इंडियन को “द कश्मीर फाइल्स” जरूर देखनी चाहिए

नई दिल्ली :- The Kashmir Files पर आमिर खान का बयान “द कश्मीर फाइल्स” जब से रिलीज हुई है | फिल्म ने सिनमाघरों में तहलका मचा दिया है | फिल्म की इमोशनल और दमदार स्टोरीलाइन दर्शकों के दिलों पर ऐसा गहरा असर डाल रही है, कि हर जगह सिर्फ इसी फिल्म की ही चर्चा है | आम जनता से लेकर बॉलीवुड हस्तियों तक हर कोई द कश्मीर फाइल्स की तारीफ करते नहीं थक रहा है | अब बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी द कश्मीर फाइल्स की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए |

आमिर खान की दर्शकों से खास अपील
आमिर खान ने हाल ही में कहा कि हर इंडियन को “द कश्मीर फाइल्स” जरूर देखनी चाहिए दरअसल आमिर खान और आलिया भट्ट ने बीते दिन फिल्म RRR के लिए दिल्ली में एक इवेंट अटेंड किया था | इवेंट में मीडिया संग बातचीत के दौरान आमिर से “द कश्मीर फाइल्स” पर उनकी राय पूछी गई | इस पर एक्टर ने कहा जी जरूर देखूंगा मैं वो इतिहास का ऐसा हिस्सा है, जो दिल दुखाता है जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ है | वो दुख की बात है, और ऐसी फिल्म जो बनी है | उस टॉपिक पर वो यकीनन हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए | आमिर खान ने आगे कहा फिल्म की सबसे खूबसूरत बात ये है कि फिल्म ने उन सभी लोगों की भावनाओं को छुआ है | जो इंसानियत में यकीन रखते हैं, आमिर ने कहा मैं जरूर ये फिल्म देखूंगा और मैं ये देखकर खुश हूं कि फिल्म सक्सेसफुल हो रही है | कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती है, “द कश्मीर फाइल्स” विवेक अग्निहोत्री की फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” कश्मीरी पंडितों की तकलीफों और उनके साथ हुए जुल्म पर बेस्ड है | बॉक्स ऑफिस पर फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है | कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है | “द कश्मीर फाइल्स” का स्टार फिल्म की स्टोरी के साथ अनुमप खेर को भी बताया जा रहा है, एक्टर के रोल और अभनिय की हर तरफ चर्चा हो रही है |

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *