मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश):- अहरौरा नगर के चौकी क्षेत्र में सोमवार को मिनी आगवाड़ी की डियूटी पोलियो ड्राफ् पिलाने के लिए नगर के चौक बाजारगंज में लगी थी। दवा पिलाने के लिए जा रही महिला को टोटो वाहन ने धक्का मार दिया। जिससे महिला रोड़ पर गिर पड़ी साथ मे अन्य स्टॉप ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने टिटमेंट कर घायल मनी आगवाड़ी सुषमा गौतम स्व0 अमरजीत गौतम उम्र 43 वर्ष निवासी बूढ़ादेई को गम्भीर चोट लगने की वजह से वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रवाना किया गया।