लखनऊ (उत्तर प्रदेश): राजधानी लखनऊ में ई-रिक्शा चालक की मौत की अफवाह फैलाने के आरोप में 18 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। यह अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से फैली थी जिससे माहौल बिगड़ने की आशंका थी।
क्या है मामला?
शनिवार को निशातगंज के गोपाल पुरवा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही थी। इस दौरान ई-रिक्शा चालक नूर आलम गिरकर घायल हो गया। लेकिन कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैला दी कि उसकी पुलिस पिटाई से मौत हो गई।
किन लोगों पर हुआ केस?
गोपाल पुरवा चौकी इंचार्ज कुंवर वीर विक्रम सिंह ने जैनब सिद्दीकी, अलादीन पाशा, सुफियान अंसारी, फरहान, तरन्नुम बानो, जगीरा, जीशान अहमद सैफी, मो. हमजा खान, मेराज अहमद, आजम खान, प्रिंस आहिल, निदा, संजु सिंह समेत 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पुलिस की कार्रवाई
इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच जारी है। झूठी अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। इससे पहले एक सिपाही को लाइन हाजिर किया गया था।