नई दिल्ली : धरती की तरफ एक खतरनाक ऐस्टरॉइड बढ़ रहा है। जिसको लेकर वैज्ञानिक चिंतित हैं। लेकिन सवाल ये है कि क्या इस खतरे को रोकने के लिए वैज्ञानिक मिसाइल अटैक का इस्तेमाल कर सकते हैं?
धरती की तरफ एक बड़ा खतरा तेजी से बढ़ रहा है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA की तरफ से इसे लेकर बयान सामने आया है। एजेंसी ने कहा है कि ऐस्टरॉइड इतना अधिक खतरनाक है कि यह किसी पूरे शहर को तबाह कर सकता है। इस चट्टान के साल 2032 तक धरती से टकराने की 3.1 प्रतिशत आशंका है। हालांकि एजेंसी की तरफ से साथ ही यह भी कहा गया है कि इसे लेकर बहुत अधिक घबराने की जरूरत अभी नहीं है। इस ऐस्टरॉइड का नाम 2024 YR4 है। जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप अगले महीने से इसकी निगरानी शुरू करने वाला है।
क्या है खतरा?
अब सवाल ये है कि ये खतरा आखिर क्या है? अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि धरती की तरफ एक खतरनाक ऐस्टरॉइड तेजी से बढ़ रहा है। इसके टकराने से धरती पर बड़ा नुकसान हो सकता है। नासा ने बताया है कि ऐस्टरॉइड इतना अधिक खतरनाक है कि यह किसी पूरे शहर को तबाह करने की ताकत रखता है।