(नई दिल्ली): क्या विराट कोहली फिर से IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान बनेंगे? फ्रेंचाइजी के COO राजेश मेनन ने इस पूरे मामले में बड़ा अपडेट दिया।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की रणनीति की जमकर आलोचना की गई। खासकर इस बात की कि फ्रेंचाइजी ने ‘कैप्टंसी मटेरियल’ पर पैसे खर्च करने में कंजूसी दिखाई। RCB की टीम ने ऋषभ पंत या केएल राहुल पर उन्होंने ज्यादा पैसे नहीं लगाए। मेगा ऑक्शन के बाद ऐसी खबरें थीं कि विराट कोहली फिर से आरसीबी की कप्तानी करेंगे लेकिन अब इस पूरे मसले पर RCB फ्रेंचाइजी के COO (Chief Operating Officer) ने बड़ा खुलासा किया है।
स्पोर्ट्स टुडे’ के साथ एक खास बातचीत में आरसीबी के सीओओ राजेश मेनन ने खुलासा किया कि उनकी टीम में कई लीडर हैं और अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है। मेनन ने कहा- फिलहाल हमने कुछ भी तय नहीं किया है, हमारी टीम में कई लीडर हैं 4-5 लीडर हैं। हमने अभी तक इस बारे में विचार-विमर्श नहीं किया है कि हमें क्या करना है ?
हम विचार करेंगे और फिर किसी नतीजे पर पहुंचेंगे।
कोहली आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे अनुभवी कप्तान हैं। उन्होंने 143 मैचों में आरसीबी की कप्तानी की है। और उनका जीत प्रतिशत 48.56 रहा है। उन्होंने 2016 के संस्करण में आरसीबी को फाइनल तक पहुंचाया था। जहां वे सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हार गए थे।