(अमेरिका ): भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा “मैं समझता हूं कि इस वक्त एक निश्चित बहस चल रही है और इसके परिणामस्वरूप संवेदनशीलता पैदा हो रही है लेकिन हम लगातार इस बारे में दृढ़ रहे हैं ” हम इस बारे में बहुत ही सैद्धांतिक रहे हैं। मैंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को इस बारे में साफ तौर से बता दिया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आते ही अवैध प्रवासियों पर एक्शन शुरू कर दिया अब इससे अमेरिका में रह रहे वैसे प्रवासी डर में हैं जिनके ‘कागज’ यानी कि वीजा दस्तावेज पूरे नहीं हैं इन लोगों ने कानूनी विकल्पों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। इसे लेकर भारत में भी चिंता है इस पर भारत ने अपना रुख साफ किया है।