मुंबई (महाराष्ट्र ): के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर बुधवार (22 जनवरी) को बड़ा हादसा हो गया। यहां पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद भगदड़ मच गई।आग से डरकर यात्रियों ने पुष्पक एक्सप्रेस से बाहर छलांग लगा दी।इसके बाद दूसरे ट्रैक से गुजरने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस ने यात्रियों को कुचल दिया।
घटना मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस जलगांव और परांडा स्टेशन के बीच की है यात्री ने बताया कि जब ट्रेन चल रही थी तो लोग कूद पड़े क्योंकि ट्रेन में आग लग गई और उसके आगे बेंगलुरु एक्सप्रेस चल रही थी।
जलगांव और पचौरा स्टेशन के बीच ये हादसा हुआ है।पुष्पक मुंबई की दिशा में थी और कर्नाटक एक्सप्रेस दिल्ली की दिशा में थी। बताया जा रहा है कि ट्रेन के निचे से धुंआ निकलता निजर आया जिसके बाद लोग डरकर ट्रेन से कूदने लगे अमूमन तौर पर धुंआ गर्मी के चलते भी निकलता है पर वो आग नहीं होती।
कहां पर और कैसे हुआ हादसा?
लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में चेन पुलिंग हुई।चेन पुलिंग का कारण आग थी या अफ़वाह थी ये अभी स्पष्ट नहीं है
चेन पुलिंग के साथ ही यात्री नीचे उतरे और कूदे इसी के बाद कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। हादसा महाराष्ट्र जलगांव और पचौरा स्टेशन के बीच हुआ।
जलगांव हादसे पर सीएम फडणवीस ने क्या कहा?
जलगांव में हुए हादसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जलगांव जिले के पचोरा के पास एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कुछ लोगों की मृत्यु की घटना हुई है। मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।मेरे सहयोगी मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं और कुछ ही देर में कलेक्टर भी वहां पहुंच रहे हैं।पूरा जिला प्रशासन रेलवे प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है और घायलों के इलाज की तत्काल व्यवस्था की जा रही है।8 एंबुलेंस भेजी गई हैं। घायलों के इलाज के लिए सामान्य अस्पताल के साथ-साथ आसपास के अन्य निजी अस्पतालों को भी तैयार रखा गया है। ग्लास कटर फ्लडलाइट आदि जैसी आपातकालीन प्रणालियां भी तैयार रखी गई हैं।हम पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और तुरंत सभी जरूरी सहायता मुहैया करा रहे हैं।मैं जिला प्रशासन के संपर्क में हूं।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114