Dastak Hindustan

वैष्णवी शर्मा ने रचा इतिहास अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाली बनी पहली भारतीय गेंदबाज

Vaishnavi Sharma Hat-Trick: भारत की वैष्णवी शर्मा ने इन दिनों खेले जा रहे अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में हैट्रिक लेकर कमाल कर दिया। वह अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत के लिए हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बन गईं। वैष्णवी ने मलेशिया के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के 16वें मुकाबले में यह कमाल किया।

भारत ने मुकाबले में टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग के लिए उतरी मलेशिया की टीम सिर्फ 31 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम इंडिया के लिए वैष्णवी शर्मा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए जिसमें हैट्रिक भी शामिल रही।वैष्णवी ने पहली पारी के 14वें ओवर में हैट्रिक लेने का कमाल किया।

वैष्णवी के हैट्रिक वाले ओवर की पहली गेंद डॉट रही फिर अगली तीन गेंदों पर उन्होंने नूर ऐन बिंटी रोस्लान (03) नूर इस्मा दानिया (00) और सती नजवाह (00) को पवेलियन की राह दिखाई। नूर ऐन बिंटी रोस्लान और नूर इस्मा दानिया को वैष्णवी शर्मा ने एलबीडब्ल्यू के जरिए पवेलियन भेजा  इसके अलावा सती नजवाह को बोल्ड कर वैष्णवी ने चलता किया ।।वैष्णवी को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *