हैदराबाद (तेलंगाना):- बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत अक्सर अपनी तीखी बयानबाजी के लिए सुर्खियों में रहती हैं। कंगना न केवल बॉलीवुड हस्तियों बल्कि नेताओं पर भी टिप्पणी करने से पीछे नहीं हटतीं।
कंगना ने दिलजीत दोसांझ का किया समर्थन
कभी पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ पर खुलकर कटाक्ष करने वाली कंगना रनौत अब उनका समर्थन करती नजर आ रही हैं। दरअसल दिलजीत इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर पर व्यस्त हैं।
शराब प्रमोट करने वाले गानों पर विवाद
हाल ही में दिलजीत दोसांझ के कुछ गानों पर विवाद खड़ा हुआ था जिन पर शराब को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया। इस मामले में उन्हें नोटिस भी जारी किया गया था। लेकिन अब कंगना ने अपनी पुरानी नोंकझोंक को भूलकर दिलजीत का समर्थन किया है।
‘गानों से हर चीज हटा देंगे तो क्या बचेगा?’
कंगना रनौत ने जोर देते हुए कहा कि नियम-कायदों को इस तरह लागू करना किसी समस्या का समाधान नहीं है। उन्होंने कहा शराब हर जगह बैन है लेकिन क्या लोगों को इसकी जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए? गानों और फिल्मों से हर चीज हटा देंगे, तो क्या इससे असलियत बदल जाएगी? कितने राज्य शराब मुक्त हैं लेकिन क्या वहां शराब पूरी तरह बंद है? जो चीजें गैर-कानूनी हैं क्या वे होती नहीं हैं?
कंगना का दिलजीत के लिए बड़ा बयान
कंगना ने आगे कहा कितने हादसों के वीडियो सामने आ रहे हैं जहां नियमों का पालन नहीं होता। सवाल यह है कि क्या यह लोगों की जिम्मेदारी नहीं बनती? बता दें कि बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने 14 दिसंबर 2024 को चंडीगढ़ में होने वाले दिलजीत के शो से पहले उन्हें एक नोटिस जारी किया था। इसमें कहा गया था कि वह कोई ऐसा गाना न गाएं, जो शराब को बढ़ावा देता हो। साथ ही बच्चों को मंच पर लाने से भी मना किया गया था।
तेलंगाना सरकार ने भी उठाई थी आपत्ति
इससे पहले तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में दिलजीत के कॉन्सर्ट में शराब और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गानों पर रोक लगा दी थी। सिंगर को नोटिस भी दिया गया था। बजरंग दल ने इंदौर में उनके शो का विरोध किया था और शराब व मांसाहारी भोजन की खुली बिक्री पर बैन की मांग की थी।