देवास (मध्यप्रदेश):- मध्यप्रदेश के देवास जिले में शनिवार तड़के एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। नयापुरा क्षेत्र स्थित एक मकान में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में पति पत्नी और उनके दो मासूम बच्चे शामिल हैं।
यह घटना सुबह करीब 4:30 बजे की है। नयापुरा चौराहे पर स्थित मकान के भूतल पर डेयरी की दुकान थी जबकि परिवार ऊपरी मंजिल पर रहता था। जानकारी के अनुसार मकान के भूतल से आग की शुरुआत हुई जो तेजी से ऊपर की मंजिल तक फैल गई। धुएं और आग की चपेट में आने से दूसरी मंजिल पर सो रहे परिवार के चार सदस्यों की जान चली गई।
मृतकों की पहचान:
• दिनेश (पति)
• गायत्री (पत्नी)
• इशिका (बेटी)
• चिराग (बेटा)
प्रारंभिक जांच के अनुसार आग लगने का मुख्य कारण भूतल पर रखे गैस सिलेंडरों में विस्फोट बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार एक बड़ा धमाका हुआ जिससे उनकी नींद खुल गई। डेयरी के अंदर से चार से पांच गैस सिलेंडर बरामद हुए हैं जिनमें से एक फटा हुआ मिला। इसके अलावा फ्रिज के कंप्रेसर के फटने की भी बात सामने आई है।
घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम की तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने एक घंटे से अधिक समय तक मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक आग की चपेट में आने से परिवार के चार सदस्यों की मौत हो चुकी थी।
घटनास्थल पर पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने बताया कि भूतल पर डेयरी में भारी सामान और सिलेंडर रखे थे जिससे आग और विस्फोट का खतरा बढ़ गया। फिलहाल आग के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
आग लगने के दौरान मकान के पास रहने वाले ललित योगी ने बताया कि सुबह जोरदार धमाका सुनकर उनकी नींद खुली। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि डेयरी का शटर टूटकर काफी दूर तक फैल गया। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े लेकिन आग की तीव्रता के कारण परिवार को बचाया नहीं जा सका। इस हादसे से पूरा नयापुरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है। स्थानीय निवासियों ने इस घटना को बेहद हृदयविदारक बताया। परिवार के चार सदस्यों की एक साथ मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।