रियासी (जम्मू कश्मीर):- अगले महीने कश्मीर भारत के शेष हिस्सों से रेल द्वारा जुड़ने के लिए तैयार है क्योंकि उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (USBRL) परियोजना अपने अंतिम चरण में है। एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने जानकारी दी कि रियासी क्षेत्र की अंतिम सुरंग का काम अगले सप्ताह तक पूरा हो जाएगा।
उत्तरी रेलवे के महाप्रबंधक अशोक वर्मा ने बताया कि यह ऐतिहासिक परियोजना जल्द ही पूर्ण होने वाली है और जनवरी 2025 से कनेक्टिविटी की शुरुआत की उम्मीद है। यह लिंक वंदे भारत एक्सप्रेस सहित अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों के संचालन के लिए नए समय सारिणी के साथ तैयार किया जाएगा। वर्मा ने इस परियोजना के जरिए कश्मीर में सकारात्मक बदलावों का भरोसा जताया।
रियासी की प्रसिद्ध सुरंग जिसे अब टी-33 के नाम से जाना जाता है, लगभग पूरी हो चुकी है। ट्रैक बिछाने का काम समाप्त हो चुका है और विद्युत प्रणाली का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। अगले 15 दिनों के भीतर रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) इसका निरीक्षण करेंगे, जिसके तुरंत बाद ट्रेन सेवाएं शुरू हो सकती हैं।
महाप्रबंधक वर्मा ने घाटी के रेलवे स्टेशनों का दौरा करते हुए बुनियादी ढांचे की प्रगति का जायजा लिया। वैष्णो देवी के समीप स्थित 3.2 किलोमीटर लंबी टी-33 सुरंग, जो कटरा को रियासी से जोड़ती है, का ट्रैक कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। इस परियोजना के पूरा होने से कश्मीर का न केवल आर्थिक विकास तेज होगा बल्कि देश के साथ सांस्कृतिक और सामाजिक जुड़ाव भी मजबूत होगा।