Dastak Hindustan

केएल राहुल शतक से चूके, बारिश ने भारत को हार से बचाया

गाबा (ऑस्ट्रेलिया):- लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाने की कोशिश कर रहे केएल राहुल एक बार फिर नाकाम रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट की पहली पारी में वह शतक के करीब पहुंचकर आउट हो गए। बारिश से बाधित चौथे दिन के खेल में यह घटना हुई।चौथे दिन के खेल की शुरुआत में रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए। वह सिर्फ 10 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल पर टीम की बड़ी जिम्मेदारी आ गई जिसे उन्होंने बेहतरीन तरीके से निभाना शुरू किया और तेज बल्लेबाजी की।

राहुल ने अर्धशतक पूरा करने के बाद शतक की ओर कदम बढ़ाए। इस दौरान बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा। जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो राहुल ने शानदार बल्लेबाजी कर इस साल अपना पहला टेस्ट शतक लगाने की उम्मीदें जगा दीं। हालांकि कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने नाथन लायन को गेंदबाजी पर लगाया जिन्होंने राहुल को 84 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इस तरह राहुल गाबा में अपना शतक लगाने से चूक गए।

राहुल और जडेजा की 65 रनों की साझेदारी

राहुल ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर 65 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। ओपनिंग का मौका मिलने का उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और इस सीरीज में अपनी दूसरी अर्धशतक लगा दी। हालांकि रोहित शर्मा निचले क्रम में खेलते हुए लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं जिसे लेकर टीम मैनेजमेंट को विचार करना होगा। गाबा टेस्ट में भारत के ऊपर हार का खतरा मंडरा रहा है लेकिन बारिश इस हार को टाल सकती है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *