Dastak Hindustan

संभल में 46 साल बाद खुला शिव मंदिर, 1978 के दंगे के बाद हुआ था बंद

संभल (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय मोहल्ले से सटे खग्गू सराय में 46 साल से बंद पड़े एक प्राचीन शिव मंदिर के कपाट जिला प्रशासन की देखरेख में खोले गए। यह मंदिर 1978 में हुए सांप्रदायिक दंगे के बाद से बंद था। उस दौरान इलाके में हिंदू-मुस्लिम समुदायों के बीच तनाव के कारण हिंदू परिवारों ने मोहल्ला छोड़ दिया था।

डीएम और एसपी की मौजूदगी में मंदिर का दरवाजा खोला गया। अंदर शिवलिंग और हनुमान जी की प्रतिमा जर्जर अवस्था में मिलीं, जिन पर धूल की मोटी परत जमी थी। मंदिर की स्थिति काफी खराब थी और यह वर्षों से उपेक्षित था। एएसपी और सीओ ने प्रतिमाओं की सफाई कराई। अब प्रशासन ने मंदिर को इसके पुराने स्वरूप में लौटाने और पुनर्निर्माण का कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है।

नगर हिंदू सभा के संरक्षक विष्णु सरन रस्तौगी ने बताया कि पहले इस क्षेत्र में हिंदुओं की घनी आबादी थी। मंदिर में भजन-कीर्तन होते थे और पूजा-अर्चना नियमित रूप से की जाती थी। मंदिर के पास ही एक प्राचीन कुआं भी था जिसे मुस्लिम समुदाय के अकील अहमद ने पाट दिया और वहां मकान बना लिया।

विष्णु सरन रस्तौगी ने बताया कि 1978 में हुए सांप्रदायिक दंगे के दौरान कई हिंदू परिवारों के घरों में आग लगा दी गई थी। दंगे के बाद डर और असुरक्षा के चलते हिंदू परिवारों ने मोहल्ला छोड़ दिया और अन्य इलाकों में जाकर बस गए। इसके बाद मंदिर पर कब्जा कर लिया गया और इसे मकान में मिला दिया गया।

दीपा सराय मोहल्ला मुस्लिम बहुल क्षेत्र है। बिजली विभाग की एक छापेमारी के दौरान अधिकारियों को इस मंदिर के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद प्रशासन ने इसे खुलवाने और पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू की।

डीएम ने स्थानीय प्रशासन को मंदिर की देखरेख और सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए सरकारी सहायता प्रदान करने का भी आश्वासन दिया गया है। संभल का यह मंदिर सांप्रदायिक सौहार्द और धार्मिक विरासत का प्रतीक है जिसे फिर से जीवित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *