ग्वालियर (मध्य प्रदेश):- ग्वालियर के राय कालोनी में 88 वर्षीय कमला देवी को उनके ही बेटों ने हत्या कर दी। यह दर्दनाक घटना 9 दिसंबर को हुई जब दोनों बेटे प्रेम नारायण और डालचंद ने अपनी बीमार और चलने-फिरने में लाचार मां को गला घोंटकर मार डाला। उन्होंने उसकी मौत को सामान्य बताते हुए अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी और अर्थी सजाई गई।
हालांकि इस दौरान पड़ोस में रहने वाली एक महिला को कमला देवी के गले पर खरोंच के निशान दिखे जिससे उसे शक हुआ। उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की तो बेटों ने बताया कि मां की मौत बीमारी से हुई है। हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कमला देवी की गर्दन की हड्डी टूटी हुई थी और गला दबाकर हत्या की गई थी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपितों प्रेम नारायण और डालचंद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। यह मामला तब और उग्र हुआ जब पता चला कि बेटों ने मां को घर से निकालकर उसे बेघर भी कर दिया था जिसके खिलाफ पहले भी एफआइआर दर्ज की गई थी।
यह मामला ग्वालियर पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया और उन्होंने अपनी तत्परता से इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश किया।